PGCIL में 203 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन बातों को भी देख-समझ लें

By: RajeshM Fri, 24 Nov 2023 5:04:14

PGCIL में 203 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन बातों को भी देख-समझ लें

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने जूनियर टेक्नीशियन ट्रेनी के 203 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से 12 दिसंबर तक भरा जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया बुधवार (22 नवंबर) से शुरू हो गई थी। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी एक बार निर्धारित की गई योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं कक्षा पास होने के साथ ही निर्धारित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट 12 दिसंबर 2023 के अनुसार दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा कराया जा सकता है।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) में भाग लेना होगा। CBT में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट b मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.powergrid.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे Job Opportunities टैब पर क्लिक करें और Openings सेक्शन में“Recruitment of Junior Technician Trainee (Electrician)” भर्ती विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड करके देखें।
- एक्टिव मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन की जरूरी शर्तें ध्यान से पढ़ें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# शरीर को चाहिए एनर्जी तो खाइए पंजाबी पिन्नी लड्डू, होते हैं जबरदस्त टेस्टी और हेल्थ फ्रेंडली #Recipe

# 2 News : रणबीर ने रश्मिका और विजय के रिलेशनशिप पर कही यह बात, रणबीर ने बनवाया इनके नाम का टैटू

# नहीं रहे प्रख्यात निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली, अरमान के 93 वर्षीय पिता को आया हार्ट अटैक

# अफगानिस्तान ने भारत में स्थायी तौर पर बंद किया अपना दूतावास

# 2 News : भारती सिंह ने कहा रुबीना दिलैक के इसलिए होगा बेटा, ओरी ने ली ‘बिग बॉस 17’ के घर में एंट्री

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com